इस देश में 40 minute का ही रात होता है
दोस्तो आप सबने ये सुन होगा की दुनिया में कुछ देशों में रात अलग अलग समय में होता है लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां रात सिर्फ 40 मिनट का होता है । हां दोस्तो एक ऐसा देश भी है जहां रात सिर्फ 40 मिनट का ही होता है। ओर ये देश यूरोपीय महाद्वीप में है ।
बताया जाता है कि यूरोपीय महाद्वीप में एक ऐसा देश है जहां रात सिर्फ 40 Minute की होता है । तो अब बात आता है कि यहां सब रोज 40 Minute ही सोते है। या फिर कभी सोते ही नहीं है। तो आज हम आपको इस Article में इस देश के बारे में पूरा जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तो इस देश में सूरज आधी रात के बाद डूबता ।ओर फिर कुछ ही देर में सुबह भी हो जाता है । ओर दोस्तों सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि। नॉर्वे में रात के 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज डूबता है। ओर ठीक इसके 40 मिनट बाद यानी 1 बजकर 30 मिनट पर फिर सुबह की पहली किरण जगमगा उठती हैं । हालांकि ये सिलसिला पूरे साल नहीं चलत बल्कि के डूबने ओर 40 मिनट बाद निकलने का सिलसिला ढाई महीने तक ही रहता है इसी वजह से नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है।
दोस्तो अब बात आता है कि यह के लोग 24 घंटे में कितना घंटे सोते है या फिर सोते ही नहीं है। तो दोस्तो इसका जवाब हमे भी नहीं मालूम ।लेकिन यहां के लोग 24 घंटे में एक रूटीन बनाया होगा कि हमें 24 घंटे में 6 घंटे सोना है या 8 घंटे सोना है। बगैर रूटीन का तो जिंदगी जिन मुश्किल ही होगा वैसे आपका किया राय है वो हमें comment करके जरूर बताए । अगर आपको आज या ये Article पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो या फैमिली में शेयर जरूर करे
0 Comments